क्रैश टैस्ट में Volkswagen Polo के नए मॉडल को मिली 5 स्टार रेटिंग

  • क्रैश टैस्ट में Volkswagen Polo के नए मॉडल को मिली 5 स्टार रेटिंग
You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-2:28 PM

जालंधर- जर्मन की प्रसिद्व कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की एक नई कार का क्रैश टैस्ट हुअा है। जिसमें पोलो का 6वां जेनरेशन मॉडल शामिल है और इस कार ने टैस्ट में 5 स्टार यानी फुल सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह टैस्ट एनसीएपी यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत लिया गया है।


टैस्ट 

इस कार ने अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में क्रमश: 34.00 में से 32.13 और 49.00 मं से 43.00 पॉइंट्स हासिल किए है। इस कार को साइड से भी टेस्ट किया गया। साइड से टक्कर पर यह न सिर्फ स्टैबल रही, बल्कि इसके ईएससी सिस्टम ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।


सेफ्टी फीचर्स 

फोक्सवैगन पोलो हैचबैक के जिस मॉडल को टेस्ट किया गया, उसमें चार एयबैग्स, एबीएस यानी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और  इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

 

डिजाइन और फीचर्स 

पोलो का यह नया रूप रेग्युलर मॉडल के मुकाबले लंबा व चौड़ा है। फोक्सवैगन इसमें कीलेस एंट्री, नया स्टीयरिंग वील, नया डैशबोर्ड, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड आदि फीचर्स आॅफर कर रही है। 

 

 

 


Latest News