शाओमी के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड 8.0 Oreo बीटा अपडेट

  • शाओमी के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड 8.0 Oreo बीटा अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-12:43 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना पहला ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन को लांच किया था। शाओमी Mi A1 कंपनी का पहला एंड्राइड वन फोन है। वहीं, बता दें कि शाओमी के Mi A1 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड Oreo बीटा अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1 नौगट के साथ पेश किया गया था। 

 

शाओमी Mi A1 के Oreo बीटा का साइज 1104एमबी है। साथ ही अर्ली अडाप्टर के अनुसार, फोन के बैक में दिए गए फिंगरप्रिंट रीडर पहले से फास्ट हुआ है। जबकि, डुअल-सिम फीचर पूरी तरह से flawless नहीं है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई थी, कटौती के बाद अाप इसे 13,999 रुपए हो गई है। 
 


Latest News