घर से भी महंगा है दुनिया का सबसे बड़ा यह 4K टी.वी.

  • घर से भी महंगा है दुनिया का सबसे बड़ा यह 4K टी.वी.
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:05 PM

जालंधर: टी.वी. निर्माता कंपनी सी सीड ने दुनिया का सबसे बड़ा 4 कै स्क्रीन वाला टी.वी बाजार में उतारा है। 262 इंच के इस टी.वी. की कीमत 5 लाख 49 हजार डॉलर रखी गई है। आज के डॉलर की कीमत के लिहाज से भारतीय रूपए में इसकी कीमत 3 करोड़ 53 रूपए लाख बनती है। टी.वी. की यह कीमत विदेश में हैं। यदि भारत में इस टी.वी. का आयात किया जाता है तो इस पर कम से कम 40 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी पड़ेगी। यानि भारत में यह टी.वी. 5 करोड़ रूपए में पड़ेगा। इस टी.वी. को खरीदना आम आदमी के बस में नहीं है। कंपनी का कहना है कि इसे सी सीड 262 नाम से दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। 

क्यों है खास

सी सीड 262 4K वाइडस्क्रीन टीवी में 262 इंच की 6.65 मीटर लम्बी व 2.57 मीटर ऊंची स्क्रीन लगी है जो 4096 & 1716 पिक्सल रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करती है। यानी एक 4K वाइडस्क्रीन टीवी का इतने ज्यादा रेजोल्यूशन को सपोर्ट करना भी एक बड़ी बात है। इस डिस्प्ले में ब्लैक रुश्वष्ठ टैक्नोलॉजी दी गई है जो 800 निट्स ब्राइटनैस के साथ 5,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशो को सपोर्ट करती है।

बेजल लैस डिस्प्ले

सी सीड ने इस रुश्वष्ठ टीवी को तीनों साइड से बेजल लैस बनाया है यानी टीवी के तीनों कार्नरों तक डिस्प्ले ही दिखाई देती है। फुल सिनेमा एक्सपीरिएंस के लिए इसके बॉटम में 6.1 इंच (15 सैटीमीटर) की एक लम्बी ब्लैक बॉर दी गई है जो 10 सैटेलाइट हाई एंड स्पीकरों की मदद से बेहतरीन साऊंड आउटपुट देने में मदद करेगा।

800 किलोग्राम वजनी है यह टीवी

सी सीड 262 4K वाइडस्क्रीन टीवी बड़ा होने के साथ-साथ भारी भरकम भी है। कम्पनी ने बताया है कि इस 800 किलोग्राम वजनी टीवी को 549,000 डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा और इसके लिए कम्पनी 39,185 डॉलर कीमत में अलग से फुल इंस्टालेशन भी ऑफर करेगी।


Latest News