दमदार फीचर्स से लैस है ये  4 पावरफुल बाइक्स, कीमत मात्र 85 हजार रुपए

  • दमदार फीचर्स से लैस है ये  4 पावरफुल बाइक्स, कीमत मात्र 85 हजार रुपए
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-3:41 PM

जालंधरः अगर आपका बजट 80 से 85 हजार के आस-पास है और आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह हम आपके लिये लेकर तीन ऐसी बाइक्स जो अपने सेगमेंट में तो हिट हैं ही, साथ ही इनकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। देश में अब 160cc बाइक्स का सेगमेंट काफी पॉपुलर भी हो चुका है।

होंडा CB होर्नेट 160 - 

 होर्नेट में 17 इंच के व्हील्स लगे है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। बाइक की टॉप 110 kmph है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 82 हजार रुपये से लेकर 86 हजार रुपये है। इंजन की बात करें तो इसमें 162.71cc का इंजन लगा है। 4वाल्व DTS-i, पॉवर: 15.6hp, टार्क: 14.76Nm, गियर:5 स्पीड मैन्युअल


माइलेज: 64 kmpl  शामिल है।

यामाहा FZ-S 

इस बाइक में 149cc का इंजन लगा है, जो 13.2PS की पॉवर और 12.8Nm का टॉर्क देता है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत कीमत 83 हजार रुपये रखी गयी है। यूथ की यह पसंदीदा बाइक है।  इंजन की बात करें तो 149 cc है। 4 स्ट्रोक पॉवर:13.2PS, टार्क: 12.8 Nm, गियर:5 स्पीड मैन्युअल, माइलेज: करीब 44-50 kmpl 

सुजुकी गिक्सर 160

इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये है।


सुजुकी गिक्सेर की इंजन डिटेल्स
इंजन: 154.9cc, पॉवर: 14.8ps, टार्क: 14Nm,  गियर:5 स्पीड मैन्युअल, माइलेज: 64 kmpl

TVS अपाचे 160

बाइक का इंजन शक्तिशाली है। जिसकी वजह से इसकी पॉवर इम्प्रेस करती है वही इसका स्पोर्टी लुक्स यूथ को काफी लुभाता है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 76 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये है।

होंडा CB होर्नेट 160 की इंजन डिटेल्स - इंजन: 159.7 cc, 4 स्ट्रोक, पॉवर: 15.2 bhp, टार्क: 13.1 Nm, गियर:5 स्पीड मैन्युअल,  माइलेज: करीब 44-50 kmpl


Latest News