3000 रुपए से भी कम कीमत में अाते है ये 4G स्मार्टफोन्स

  • 3000 रुपए से भी कम कीमत में अाते है ये 4G स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, September 2, 2017-4:13 PM

जालंधर- भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लगभग हर रोज नए- नए स्मार्टफोन्स लांच हो रहे है। स्मार्टफोन कंपनिया यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए कम कीमत में 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश कर रही है। इसी के तहत अाज हम अापको इस लिस्ट में एेसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 3000 हजार रुपए से भी कम है। अाइए जानते है इनके बारे में

 

1. Swipe Neo Power

स्वाइप नियो पावर 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया गया है जो कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन जियो सिम को भी सपोर्ट करता है।


फीचर्स:

डिस्प्ले : 4 इंच WVGA
प्रोसेसर : क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्टज
रैम : 512 एमबी
स्टोरेज : 4 जीबी
कैमरा : 5 मेगापिक्सल रियर/ 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
बैटरी : 2500 एमएएच (6 घंटे का टॉक टाइम)
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो


2. iVoomi iV SMART 4G VoLTE

यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 2,799 रुपए रखी गयी है। यूजर इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूस से खरीद सकते हैं। इस फोन की खास बात है कि यह ड्यूल व्हाट्सएप अकांउट सपोर्ट करता है। 

फीचर्स:

डिस्प्ले : 4 इंच FWVGA
प्रोसेसर : क्वाड-कोर 1.2 गीगाहर्टज
रैम : 512 एमबी
स्टोरेज : 4 जीबी (128 जीबी सपोर्ट के साथ)
कैमरा : 2 मेगापिक्सल रियर और VGA सेल्फी कैमरा 
बैटरी : 1800 एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो

 

3. Ziox QuiQ Cosmos 4G

कंपनी का यह स्मार्टफोन 3,599 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया था। लेकिन अभी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करते हुए इसे 2999 रुपए में पेश किया गया है। जिसे यूजर्स ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं। 


फीचर्स:

डिस्प्ले : 4 इंच TFT LCD
प्रोसेसर : क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्टज
रैम : 512 एमबी
स्टोरेज : 4 जीबी (32 जीबी सपोर्ट के साथ)
कैमरा : 2 मेगापिक्सल रियर और VGA सेल्फी कैमरा 
बैटरी : 1450 एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो


Latest News