इस साल भारत में लांच हुई ये 5 टॉप बाइक्स

  • इस साल भारत में लांच हुई ये 5 टॉप बाइक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-3:12 PM

जालंधर- भारतीय अॉटोमार्केट में हर वर्ष कई नई शानदार बाइक्स पेश होती रहती है जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इसी तरह साल 2017 में भी कई नई बाइक्स लांच हुई है जिन्हे अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण लोगो ने बेहद पसंद किया है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

1. 2017 KTM 390 Duke

2017 केटीएम ड्यूक 390 में पहले की तरह 373.2 सीसी सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 43 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा 6-स्पीड गिअर बॉक्स को पहले की तरह ही रखा गया है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की 13.4 लीटर व इसकी कीमत 2.25 लाख रुपए है।

PunjabKesari

2. Triumph Street Triple RS

भारत में ट्रायम्फ ने इस साल अपनी प्रीमियम बाइक स्ट्रीट ट्रिपल का नया मॉडल लांच किया। इस मोटरसाइकल का नाम स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस है। इसे भारत में 10.55 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया है। यह बाइक 11,700 आरपीए पर 123 बीएचपी का पावर जेनरेट करने के साथ ही 10,800 आरपीएम पर 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

PunjabKesari

3. Yamaha FZ25

यह बाइक इस साल की शुरुआत में लांच की गई है। यामाहा ने इसमें ऑइल कूलर का नया 250 सीसी इंजन इस बाइक के लिए आजमाया है। यह एक सिंगल पॉड, एयर कूल्ड मोटर है। कंपनी का दावा है कि यह 20.9 पीएस का पावर जेनरेट करने के साथ ही आवाज भी कम करता है। इसका पीक टॉर्क 20 न्यूटन मीटर का है। वहीं बाइक 9 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है।

PunjabKesari

4. Suzuki Intruder 150

सुजुकी ने इस साल मॉडर्न इंडिया की नई क्रूज़र बाइक, इंट्रूडर 150 को भारत में लांच किया। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,340 रुपए है। Suzuki Intruder 150 में 154.9सीसी का इंजन दिया गया है जो कि सुजुकी ने जिक्सर 150 बाइक में भी दिया है। नई इंट्रूडर 150 का इंजन 14.6 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी इंट्रूडर 150 के इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

5. TVS Apache RR 310

टीवीएस की बहुप्रतीक्षित बाइक अपाचे RR 310 इस साल भारत में लांच हुई है। रेड और मैट ब्लैक कलर में पेश की गई इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इंजन की बात करें तो TVS मोटर्स ने अपाचे RR 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc का इंजन दिया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp की पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS मोटर ने यह भी दावा किया है कि यह बाइक सिर्फ 2.9 सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ सकती है।


 


Latest News