प्ले स्टोर से गूगल ने हटाए ये 7 खतरनाक एप्स

  • प्ले स्टोर से गूगल ने हटाए ये 7 खतरनाक एप्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-7:38 PM

जालंधर- वर्तमान समय में स्मार्टफोन पर मैलवेयर अटैक होने की कई खबरे सामने अा रही हैं। स्मार्टफोन पर होने वाले इस मैलवेयर अटैक के कारण यूजर्स के पर्सनल डाटा को काफी नुकसान पहुंचता है। वहीं हाल ही में एक नए मैलवेयर ने एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर पर अटैक किया है। इस मैलवेयर से न केवल पॉपअप के जरिए एडवरटाइजिंग वेब पेज खुल रहे थे, बल्कि एंड्रॉयड नोटिफिकेशंस भी भेजे जा रहे थे जिनमें क्लिकेबल लिंक शामिल थे। इस मैलवेयर की पहचान SophosLabs ने Andr/HiddnAd-AJ के तौर पर की है।

 

वहीं SophosLabs का दावा है कि गूगल को इन मैलिशियस एप्स के बारे में बताया और अब इन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। अाइए जानते हैं इन एप्स के बारे में...

 

1.  क्यूआर कोड फ्री स्कैन

2. क्यूआर कोड स्कैनर प्रो

3. क्यूआर कोड स्कैन बेस्ट

4. क्यूआर कोड/बारकोड फ्री स्कैन

5. क्यूआर एंड बारकोड स्कैनर

6. स्मार्ट कंपास

7. स्मार्ट क्यूआर स्कैनर एंड जेनरेटर
 


Latest News