ऑनर के इन 9 स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा EMUI 8.0 अपडेट

  • ऑनर के इन 9 स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा EMUI 8.0 अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-2:07 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर जल्द अपने कुछ स्मार्टफोन्स के लिए EMUI 8.0 अपडेट जारी करने वाली है। जिनमें ऑनर 7X, ऑनर 8, ऑनर V8, ऑनर नोट 8, ऑनर 8 लाइट, ऑनर 9, ऑनर 9 लाइट, ऑनर V9 और ऑनर 10 जैसे स्मार्टफोन शामिल है। फिलहाल अभी कंपनी द्वारा अपडेट रिलीज करने की सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अपडेट अगले 2-3 महीनों में आधिकारिक रूप से शुरू होने की संभावना है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले ऑनर ने ट्वीट में बताया था कि ऑनर 8 अपने हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर लिमिटेशंस के कारण एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के लिए कंपेटीबल नहीं है। इसके बाद लोगों ने कंपनी पर सवाल उठाए कि ऑनर 8 हार्डवेयर मामले में कैसे लिमिटेड हो सकता है, जबकि कम स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाला नोकिया 2 में डायरेक्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट दिया जा रहा है।

 

इन सबके अलावा आपको बता दें कि EMUI 8.0 (ओरियो आधारित यूजर इंटरफेस) पुराने EMUI 5.1 का सक्सेजर वर्जन है और इसमें रियल-टाइम सीन और ऑब्जेक्ट रिकग्नीशन, स्मार्ट टिप्स, AI- एक्सेलरेटेड लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसी कई फीचर्स हैं। ओरियो अपडेट के साथ भी स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन डॉक, वन हैंड ऑपरेशन और स्मार्ट व्यू जैसी सुविधाएं मिलेंगी।


Latest News