इन एंड्रॉयड डिवाइसिस को नहीं मिलेगी एंड्रॉयड पी अपडेट

  • इन एंड्रॉयड डिवाइसिस को नहीं मिलेगी एंड्रॉयड पी अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-3:49 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड पी का डिवेलपर रिव्यू जारी कर दिया है। वहीं इसके साथ कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि वह कुछ स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड पी की अपडेट जारी नहीं करेगा। गूगल ने यह भी कन्फर्म किया है कि वह नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी और पिक्सल सी टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड व अन्य बड़ी अपडेट्स जारी नहीं करेगा। 


कंपनी ने इन तीनों ही प्रॉडक्ट्स को 2015 में लॉन्च किया था और तीन साल तक इन्हें पूरा सपॉर्ट दिया है। गूगल ने अपनी डिवाइस पॉलिसी के साथ यह घोषणा की है। गूगल नेक्सस की वेबसाइट पर पोस्ट की गई पॉलिसी के मुताबिक, '2 साल के बाद, हम और अपडेट्स की गारंटी नहीं देते हैं।' 


इन डिवाइसिस को मिलेगी अपडेट

कंपनी ने बताया है कि गूगल पिक्सल, पिक्सल एक्सएल, पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल को एंड्रॉयड पी के साथ-साथ अन्य सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगी। पिक्सल, पिक्सल एक्सएल, पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल डिवाइस इस्तेमाल करने वाले डिवेलपर्स अब एंड्रॉयड पी (एंड्रॉयड 9.0) का डिवेलपर प्रिव्यू 1 डाउनलोड कर सकते हैं। 
 


Latest News