सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये है 5 बाइक्स

  • सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये है 5 बाइक्स
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-4:34 PM

जालंधर- ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस के मामले में 100cc बाइक्स सबसे अच्छी मानी जाती हैं। देश में भी 100cc इंजन वाली बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।  अगर आप कम कीमत में एक अच्छी माइलेज देने वाली बाइक लेने के बारें में सोच रहे है तो हम आपके लिए लेकर लाये हैं तीन ऐसी बाइक्स जो किफायती होने के साथ-साथ आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ती।

बजाज प्लेटिना 

सस्ती बाइक की कैटेगरी में बजाज की प्लेटिना सबसे कामयाब बाइक्स में से एक है। इसकी आरामदायक राइड प्लस point है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,990 रुपए है। यह बाइक लागतार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और समय -समय पर इसमें बदलाव भी देखने को मिले है। इसमें अब ज्यादा कम्फर्ट देने का दावा किया जा रहा है। इसकी सीट को स्प्रिंग टाइप्स बनाया है। साथ ही इसके फ्रंट सस्पेंशन को 28% लम्बा किया है जबकि रियर स्प्रिंग सस्पेंशन अब 22% एक्स्ट्रा है। जिससे जब यह बाइक खराब रास्तों पर चलती है को राइड का मज़ा खराब नहीं होता। 102cc इंजन, 8.2 ps पॉवर, 8.6 nm टार्क और 4 स्पीड गियर की मदद से बाइक अच्छा प्रदर्शन करती है साथ ही 104 kmpl की माइलेज भी देती है

बजाज CT100

बजाज की सबसे सस्ती बाइक CT100 को खरीदना अब और इजी हो गया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 32,846 रुपए है। अपने सेगमेंट की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इसका लुक्स काफी साधारण है जो की बहुत ज्यादा तो इम्प्रेस नहीं करता लेकिन इसकी परफॉरमेंस और माइलेज इसकी खासियत है। पॉवर के लिए इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 8.2 ps की पॉवर और 8.05 nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है और एक लीटर में यह बाइक 99.10 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।

TVS स्पोर्ट 

TVS की स्पोर्ट माइलेज के मामले में तीसरे नंबर पर है। इसकी खासियत लुक्स, कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज है। यह बाइक तीन वेरिंट्स में मौजूद है और दिल्ली में TVS सपोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 37,580 रुपए रखी है। यह अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है। इतना ही नहीं TVS की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह एक लीटर में 95 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।

हीरो HF DAWN 

हीरो की यह बाइक गांवो और कस्बों में काफी लोकप्रिय है। इसका डिजाइन सिंपल है। बाइक की कीमत 39,400 रुपए है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जिसकी मदद से 8.36ps पॉवर और 8.05nm टार्क मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 88.56 kmph है। HF डीलक्स में 4 स्पीड गियर लगे है।

होंडा CD110

CD110 होंडा की सस्ती बजट बाइक है। इसका साफ़-सुथरा डिजाइन इम्प्रेस करता है। डेली बाइक चलाने वालों को यह काफी पसंद आ सकती है क्योकिं यह आरामदायक भी है। इसमें 110cc का इंजन लगा है जो की होंडा की HET तकनीक से लैस हैं जिससे मिलती है बेहतर माइलेज और पॉवर। इसके आलावा इस इंजन से 8.63bhp पॉवर और 8.25nm टार्क मिलता है। इसमें 4 स्पीड गियर लगे है और एक लीटर में यह बाइक 74 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है। इतना ही नहीं बाइक की टॉप स्पीड 86 kmph है। दिल्ली में CD110 की एक्स शो रूम कीमत 45236 रुपए से लेकर 47728 रुपए के बीच है।


Latest News