ये हैं 2017 में लांच हुए 5 बेस्ट स्मार्टफोन

  • ये हैं 2017 में लांच हुए 5 बेस्ट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 12, 2017-4:58 PM

जांलधर- स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं, वहीं अाज के समय मार्केट में नए- नए स्मार्टफोन अा रहे जिनमें बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अाज हम अापको एेसे 5 शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो इसी साल 2017 में लांच हुए है और ये सभी स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

 

1. iphone x

आईफोन की 10वीं एनिवर्सरी पर एप्पल ने नए iPhone X को लॉन्च किया, जिसमें iPhone X के 64 जीबी की मॉडल की कीमत 89,000 रूपए और 256 जीबी वाले मॉडल का कीमत 1,02,000 रूपए है।

 

फीचर्स 

- नई सुपर 5.8 इंच ऐमोलेड डिस्प्ले 2436 X1125 रेजॉलूशन (458 पीपीआई को करेगी सपोर्ट)
- फेस ID को करेगा सपोर्ट
- 30000 इनविज़िबल डॉट्स से करेगा चेहरे की पहचान
- A11 बायोनिक न्यूरोन चिप फोर फेस रिकोगनाइज़ेशन 
- फेस डाटा प्रोटैक्शन
- फेस ID (स्कैनिक पावर 1 इन 1 मिलियन)
- एप्पल पे
- एनिमेटेड इमोजी
- कैमरा एप में मिलेंगे नए फेस मास्क
- 12MP ड्यूल कैमरा (लाइटर और फास्टर सेंसर, ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टैबलेशन, क्वॉड LED)
- ट्यूअल डैप्थ सैल्फी कैमरा पोर्ट्रेट मोड फीचर के साथ 
- 64 बिट A11 चिप
- एप्पल का बनाया हुआ पहला GPU
- आईफोन 7 से दो घंटे ज्यादा चलेगी बैटरी
- वायरलैस चार्जिंग (चार्जिंग पोड से एक साथ चार्ज होगी एप्पल वॉच, और वायरलेस एयरपैट्स)

 

2. Samsung Galaxy Note 8

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल नए गैलेक्सी नोट 8 को भारत में लांच किया है। इस लेटैस्ट स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 67,900 रुपए रखी गई है और इस स्मार्टफोन को बेहद पसंद किया जा रहा है।

 

फीचर्स

- 6.3 इंच की क्वॉड HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले 2960 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन

- 2.3GHz ऑक्टा कोर सैमसंग एक्ज़ीनास 8895 प्रोसैसर

- 6 जीबी रैम और 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स 

- रियर में 12 व 12 MP का ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 8 MP 

- बैटरी 3300mAh और S-पैन सपोर्ट

- Bixby वॉयस असिस्टेंट, ऑयरस स्कैनर, फेशियल रिकोगनाइज़ेशन, फ्रिंगरप्रिंट सेंसर 


3. OnePlus 5T

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 5T लांच किया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश किया और यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 5 का अपग्रेड वर्जन है। वनप्लस के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6.01 इंच का फुल-एचडी+ पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के 6GB रैम के मॉडल की कीमत 32,999 और 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपए है।

 

फीचर्स 

- डिस्प्ले 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल)

- प्रोसैसर 2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835

- रैम 6GB और 8GB

- इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB

- फ्रंट कैमरा 16 MP ड्यूल और रियर कैमरा 20MP

- बैटरी 3300mAh

- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस


4. Google Pixel 2

अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी गूगल ने अपने नए Pixel 2 स्मार्टफोन को लांच किया है। भारत में गूगल Pixel 2 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। गूगल Pixel 2 के 64जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 61,000 रुपए और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपए रखी गई है।

 

फीचर्स 

- डिस्प्ले 5 इंच (रेजोल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल)

- प्रोसैसर 1.9GHz octa-core क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835

- रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB

- रियर कैमर 12.2MP और फ्रंट कैमरा 8MP

-  बैटरी 2,700mAh

-  कनैक्टिविटी में VoLTE, ब्लूटूथ, GPS और वाईफाई 802.11ac


5. Blackberry KEYone 

कनाडा की फोन निर्माता कंपनी Blackberry ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Blackberry KEYone को लांच किया है। जिसकी कीमत 39,990 रुपए है। Blackberry KEYone में फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड दिया गया है, जो कि ब्लैकबेरी के पुराने स्मार्टफोन में उपलब्ध होता था। वहीं एंड्राइड के नए वर्जन 7.1.1 नॉगट पर आधारित है।

 

फीचर्स 

- डिस्प्ले 4.5 इंच की फुल एचडी (रेजोल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल)

- प्रोसैसर 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625

- रैम 4 रैम, इंटरनल मैमोरी 64जीबी

- एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर 2टीबी

- रियर कैमरा 12 MP और फ्रंट कैमरा 8 MP

- बैटरी 3,505mAh 

- कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएसबी टाइप सी 


Latest News