2,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये ब्लूटुथ स्पीकर्स

  • 2,000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये ब्लूटुथ स्पीकर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, April 24, 2018-11:08 AM

जालंधरः अगर अाप भी म्यूजिक सुनने का शौक रखते है तो ये खबर अापके लिए खास हो सकती है। अाज के समय में ब्लूटुथ स्पीकर्स का काफी क्रेज बढ रहा है। एेसे में अगर अाप भी ब्लूटुथ स्पीकर खरीदना चाहते है तो हम अापके लिए एेसे 5 ब्रांडेड ब्लूटुथ स्पीकर की लिस्ट लेकर अाए है, जिनकी कीमत 2,000 रुपए से भी कम है। 

 

1. JBL Go

इस ब्लूटुथ स्पीकर की साउंड क्वालिटी काफी शानदार है। इस स्पीकर की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।  इसके अलावा इसमें नॉयज कैंसिलेशन स्पीकर फोन भी है यानी अाप अपने फोन को बिना टच किए इसकी मदद से अासानी से बात कर सकते है। इस स्पीकर को अाप अमेजॉन पर 1,674 रुपए में खरीद सकते है। 

 

2. BoAt Stone 600

इस स्पीकर का डिजाइन काफी बढिया है। BoAt का यह स्पीकर 10 वॉच तक का साउंड देता है। वहीं, इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। इस स्पीकर को अाप 1,899 रुपए में खरीद सकते है। 

 

3. Philips BT64

इस स्पीकर में FM रेडियो के साथ 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। साथ ही इसमे 3 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है। इस स्पीकर को अाप 1,263 रुपए में खरीद सकते है। 

 

4. Ptron Sonor
इस स्पीकर में 360 डिग्री साउंट क्वालिटी है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे की है। इसकी कीमत 899 रुपए है।

 

5. Zoook Jazz Blaster

10 वॉट के इस स्पीकर का वजन 1.3 किलोग्राम है। इस स्पीकर की कीमत 1,667 रुपए है। 
 


Latest News