जल्द WhatsApp में शामिल होंगे ये कमाल के फीचर

  • जल्द WhatsApp में शामिल होंगे ये कमाल के फीचर
You Are HereGadgets
Monday, April 2, 2018-7:12 PM

जालंधर- लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए नए फीचर्स को पेश करती रहती है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक अपडेट पेश करेगी, जिससे उन्हें व्हाट्सएप्प में डार्क मोड, आईफोन के लिए टच आईडी सपॉर्ट, ग्रुप्स में पोल और एक ग्रुप में अधिकतम 4,096 सदस्य तक जोड़ने जैसे नए फीचर्स मिलेगें। WABetaInfo ने खुलासा किया कि नए फीचर्स आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज़ फोन यूज़र्स के लिए लाए जाएंगे।

 

इसके अलावा टच आईडी सपॉर्ट मिलने और एप्पल वॉच के लिए एक अलग व्हाट्सएप्प एप्प भी आने की खबरें सामने अा रही हैं। वहीं iOS के लिए व्हाट्सएप्प के नए अपडेट में एक विजेट बेस्ड फीचर भी मिलेगा, जिससे iPhone के Today View सेक्शन के व्हाट्सएप्प विजेट में आप कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस भी देख सकेंगे।

 

बता दें कि अभी हाल ही में व्हाट्सएप्प एंड्रॉयड एप्प के बीटा वर्ज़न में नए नंबर पर शिफ्ट होने पर कॉन्टेक्ट्स को नोटिफाई करने का विकल्प आया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस नई अपडेट को भी जल्द ही जारी करेगी। 


Latest News