बढिया परफॉरमेंस से लैस है ये लैपटॉप, जानें फीचर्स

  • बढिया परफॉरमेंस से लैस है ये लैपटॉप, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-4:30 PM

जालंधरः  दमदार फीचर्स से लैस लैपटॉप तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी कंप्यूजन ये होती है कि लैपटॉप लिया कौन-सा जाए। कई यूजर्स कम कीमत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो कई यूजर्स लैपटॉप के लिए ज्यादा कीमत भी देने को तैयार हैं। आज हम आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जो अच्छे फीचर्स से लैस तो है ही साथ काफी भरोसेमंद भी है। ये भारत में मिलें वाले बेस्ट लैपटॉप्स हैं, जिनकी प्राइस रेंज अलग-अलग है।

लेनोवो Y50-70

अगर आप 1 लाख रूपए की कीमत में एक गेमिंग लैपटॉप लेना चा रहे हैं तो आप इस लैपटॉप को ले सकतें हैं।  इसमें 15.6-इंच की फुल HD स्क्रीन, इंटेल कोर i7-4710HQ चिप, 8GB DDR3 रैम, 1 TB HDD+ 8GB SSD, NVIDIA GeForce GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB GDDR5 मेमोरी भी मिलती है।

Lenovo Y50-70

एचपी 15-G002AX

इसमें आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है। इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर, और बाकि कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं। आप इसको लेकर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ा कर इसको एक पावरफुल लैपटॉप बना सकते हैं।इसकी कीमत 35 हज़ार रूपए है।

HP 15- G002AX

डैल इनस्पिरोन 3542

अगर आपका बजट 40 हज़ार तक का है तो आप डैल इनस्पिरोन 3542 ले सकतें हैं।इसमें आपको 15-इंच की स्क्रीन मिल जाती है। इसमें आपको लेटेस्ट जनरेशन की कोर i5 चिप, 4GB रैम, 500 GB HDD और ओनबोर्ड इंटेल HD 4000 ग्राफ़िक्स मिलता है. इस कीमत में ये एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप है।

Dell Inspiron 3542

ऐसर एस्पायर E1-572

इसमें 15-इंच की स्क्रीन दी गई है और ये 40 हज़ार रूपए में मिलने वाला एक अच्छा लैपटॉप है। ये भारी नहीं है और इसमें आपकी बढ़िया स्पीक्स और नंबर पैड वाला फुल कीबोर्ड मिल जाता है।

Acer Aspire E1-572

एचपी पवेलियन 15-p001 tx

ये 50 हज़ार रूपए में मिलने वाला एक बढ़िया लैपटॉप है. इसमें आपको इंटेल कोर i5 चिप, एक बदिया रैम और स्टोरेज और NVIDIA GeForce GT 830M ग्राफ़िक्स और GB की डेडिकेटेड मेमोरी मिलती है. इसमें आपको सभी कनेक्टिविटी पोर्ट मिलते है।

HP Pavilion 15-p001tx


डैल इनस्पिरोन 15 5547

इसमें आपको फुल-HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB HDD और AMD रडोन HD R7 M265 ग्राफ़िक्स के साथ ही 2GB रैम मिलती है. ये अपनी कीमत की तुलना में एक बढ़िया लैपटॉप है।

Dell Inspiron 15 5547 4th gen Ci7/8 GB/1 TB/Win 8.1/ 2GB Graph


 


Latest News