विंडोज 10 पर आधारित है ये लैपटॉप, कीमत 12,000 रुपए से भी कम

  • विंडोज 10 पर आधारित है ये लैपटॉप, कीमत 12,000 रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-12:22 PM

जालंधरः अाज के समय में अामतौर पर कई यूजर्स को स्मार्टफोन या टैबलेट से ज्यादा लैपटॉप पंसद होते हैं। इस समय मार्किट में कई कीमत के लैपटॉप उपलब्ध हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, अच्छे फीचर्स और लेटेस्ट विडोंज के साथ मिलने वाले टैबलेट्स की कीमत आपके बजट से ज्यादा होती है। इस रिपोर्ट में हम उन टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में विंडोज 10 के साथ उपलब्ध हैं और इनकी कीमत भी 12,000 रुपए से कम है। 

 

Chuwi Hi10 Plus
कीमत- 11,983 रुपए

Hi 10 प्लस टैबलेट में 10.8 इंच फुल HD आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो इंटेल एटम X5 प्रोसेसर पर संचालित होता है। इसके साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। साथ ही, इसमें आपको USB-C मिलेगा और यह लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है। 


 
NuVision 8-inch
कीमत- 11,500 रुपए

इस लैपटॉप में इंटेल एटम एक्स 5 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 8 इंच, 1920 x 1200 रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह टैबलेट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के अलावा, 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यह विंडोज 10 के साथ आने वाला बेहतरीन विकल्प है। 


 
Fusion 5 10-inch
कीमत- 12,813 रुपए

यह टैबलेट 10 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। हालांकि, इस टैबलेट का लुक कुछ खास नहीं है। टैबलेट में 32 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम और कनेक्ट करने के लिए कुछ पोर्टस दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें HDMI आउटपुट भी मौजूद है।


Latest News