ये मॉडर्न क्लासिक बाइक्स 2018 में होंगी लांच

  • ये मॉडर्न क्लासिक बाइक्स 2018 में होंगी लांच
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-4:55 PM

जालंधर- भारतीय अाटोमार्केट में हर साल कई नई बाइक्स लांच होती रहती है वहीं साल 2017 में भी कई बाइक्स लांच हुई है जिन्हे लोगो ने बेहद पसंद किया है। इसके साथ ही अगले साल 2018 में कई नई मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकल्स लांच होने वाली है। अाइए जानते है इसके बारे में...

 

1. ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर

ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स पॉप्युलर मॉडर्न क्लासिक रेंज को विस्तार देगी और बोनेविले सीरीज के अंडर एक और नया मॉडल, Triumph Bonneville Speedmaster लांच करेगी। स्पीडमास्टर में एवन कोबरा टायर्स और 16 इंच के स्पोक्ड वील्ज दिए गए हैं। 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। इसमें 1200 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है जो कि कि 6100 आरपीएम पर 76बीएचपी का पावर और 4000 आरपीएम पर 106 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, टू राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल आदि इसके प्रमुख फीचर्स हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 से 11 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

 

2. नॉर्टन कमांडो 961

2018 के अंत तक भारत में इस बाइक को लांच किया जा सकता है। इस बाइक में 961सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो कि 79 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। पावर ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ब्रेम्बो कैलिपर्स दिए गए हैं। इसे शुरुआत में भारत में असेंबल किया जाएगा। इसकी कीमत 20 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है।

 

3. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी650

नए साल में मॉडर्न क्लासिक स्पेस में रॉयल एनफील्ड दो नई मोटरसाइकल्स लांच करेगी। दोनों को एक ही प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इन दोनों मोटरसाइकल्स के नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी650 हैं। इन दोनों में 648सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो कि 7100 अरपीएम पर 47 बीएचपी का पावर और 4000 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 


वहीं पावर के लिए इन इंजनों को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इन मोटरसाइकल्स में स्टैंडर्ड ड्यूल चैनल एबीएस फीचर दिया जाएगा। रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 का डिजाइन 1960 के दौर की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर से प्रेरित है। दोनों बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है।

 

4. कावासाकी जे900आरएस

कावासाकी अपनी पॉप्युलर परफॉर्मेंस बाइक कावासाकी जे900 का रेट्रो वेरियंट भारत में लांच करेगी। इसमें 948सीसी का इन लाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 110 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 97 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है।


Latest News