आसुस ने CES 2018 के दौरान पेश किए ये नए लैपटॉप्स व डैस्कटॉप्स

  • आसुस ने CES 2018 के दौरान पेश किए ये नए लैपटॉप्स व डैस्कटॉप्स
You Are HereGadgets
Friday, January 12, 2018-8:10 PM

जालंधर- लॉस वेगास में चल रहे CES 2018 के दौरान ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी आसुस ने अपने नए लैपटॉप्स और डैस्कटॉप्स को लांच कर दिया है। जिनमें  जेनबुक 13 (UX331UAL), जेनबुक फ्लिप 14, आसूस X507, वीवो AiO V272 और वीवो AiO V222 शामिल हैं।

 

कीमत 

फिलहाल कंपनी ने केवल जेनबुक फ्लिप 14 की कीमत की घोषणा की है, जोकि $899 यानी लगभग 57,315 रूपए की कीमत के साथ है और ये बिक्री के लिए मार्च 2018 से उपलब्ध होगा। बाकी किसी अन्य डिवाइस की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

 

आसुस जेनबुक 13 
ये विंडोज 10 पर आधारित है और खासतौर पर कहीं भी आसानी से लाने ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिस कारण ही ये अल्ट्रालाइट और अल्ट्राथिन डिजाइन के साथ है। इसका कुल वजन 985 ग्राम है और ये ऑल-मैटल chassis बॉडी के साथ है 


वहीं कंपनी का कहना है कि इसमें 15 घंटे की बैटरी बैकअप की क्षमता है। इसके अलावा इसमें 13thजनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB PCIe SSD की सुविधा है। इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे विंडोज हैलो, मॉडर्न स्टैंडबाय और माइक्रोसॉफ्ट का अपना डिजिटल अस्सिटेंट कॉरटाना है।

 

जेनबुक फ्लिप 14

ये कंवर्टीबल लैपटॉप लेटेस्ट 8thजनरेशन इंटेल कोर i7 क्वाड कोर CPU और GeForce MX150 GPU के साथ है। इसके साथ एक आसुस स्टायलस पैन है जिसका अलग-अलग प्रैशर लेवल 1024 है। 


वहीं इसमें 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज और 13 घंटे की बैटरी बैकअप क्षमता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्टस, दो USB 3.1 पोर्ट्स, HDMI पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट आदि दिया गया है।

 

आसूस X507
 
इस नए लैपटॉप में 7thजनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce MX110 है। ये स्लिम-बैजल नैनोएज फुल HD डिस्प्ले के साथ है, जिससे विजुअल्स और भी बेहतर होते हैं। इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल्ड रुप से दिया गया है।

 

वीवो AiO V272 
 
ये 8thजनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce MX150 ग्राफिक्स के साथ है। इसमें 27 इंच का मल्टीटच डिस्प्ले वाइड 100 प्रतिशत sRGB कलर gamut और 178 डिग्री वाइड व्यू टेक्नॉलॉजी के साथ है और इसमें आसूस सोनिकमास्टर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

 

AiO V222

ये 22 इंच के फुल HD फ्रेमलैस डिस्प्ले के साथ है जिससका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है जिससे यूजर को एज-टू-एज विजुअल्स का एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें आसूस सोनिकमास्टर बास-रिफ्लैक्स स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ आसूस Splendid और ट्रू लाइफ वीडियो टेक्नॉलॉजिस भी इसमें दी गई है। 


Latest News