भारत में लांच हुई Mercedes की ये दो नई गाड़ियां, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू

  • भारत में लांच हुई Mercedes की ये दो नई गाड़ियां, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-3:56 PM

जालंधरः जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़ियां मर्सिडीज AMG G 63 एडिशन 463 और मर्सिडीज AMG GLS 63 भारतीय बाजार में पेश की, जिनकी कीमत पुणे शोरूम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपए और 1.58 करोड़ रुपए है।आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां व छठा नया वाहन पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे। 

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा इन गाड़ियों की पेशकश से एसयूवी पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें अग्रणी बनी रहेगी।

नई मर्सडीज – AMG G 63 में 5.5 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है जो मात्र 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। नई कारों में ऑफ रोड रिडक्शन गियर और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।


Latest News