विंडोज 10 पर आधारित है आसूस के ये दो नए लैपटॉप

  • विंडोज 10 पर आधारित है आसूस के ये दो नए लैपटॉप
You Are HereGadgets
Thursday, September 28, 2017-10:38 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी आसूस ने आज भारत में अपने दो नए लैपटॉप लांच किए है, जोकि 'जेनबुक UX430' और 'वीवोबुक S15' के नाम से है। कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप की कीमत (जेनबुक UX430)  74,990 और (वीवोबुक S15) 59,990 रूपए रखी है। दोनों ही लैपटॉप लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 1 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

 

खासियत

आसूस के दोनों लैपटॉप विंडोज 10 पर आधारित है और ये हेल्थ चार्जिंग टेक्नोलॉजी व फास्ट चार्जिंग सुविधा से लैस है। कंपनी का कहना है कि 60 प्रतिशत बैटरी 49 मिनट में चार्ज हो जाती है।

 

जेनबुक UX430 के स्पेसिफिकेशन

आसूस के इस लैपटॉप में 14-इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। लैपटॉप 8th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर अधारित है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce 940MX ग्राफिक कार्ड दिया गया है। दोनों लैपटॉप विंडो 10 पर आधारित है। 

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 512GB M.2 SATA3 SSD स्टोरेज की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, एक कॉम्बो ऑडियो जैक के साथ एक SD कार्ड रीडर और एक माइक्रो HDMI पोर्ट सुविधा दी गई है।

 

वीवोबुक S15 के स्पेसिफिकेशन

वीवोबुक S15 लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल HD डिस्प्ले है और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। यह डिवाइस 8th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर चलता है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB DDR4 रैम के साथ NVIDIA MX 150 ग्राफिक कार्ड है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में डुअल-बैंड 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1 और USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, एक कॉम्बो ऑडियो जैक, एक SD कार्ड रीडर और एक माइक्रो HDMI पोर्ट सुविधा दी गई है।
 
 


Latest News