बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये  Wireless Headphones

  • बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये  Wireless Headphones
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-4:20 PM

जालंधर- अाज के समय में अधिकांश यूजर्स का आकर्षण वायरलेस हेडफोन्स की ओर बढ़ रहा है। इस हेडफोन्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हम अपनी इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे ब्लूटूथ हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं। अाइए जानते है इनके बारे में...


 
1.  Bose QuietComfort 35

मज़ेदार ऑडियो के साथ यह भारत में मिलने वाले बेस्ट ब्लूटूथ हेडफोंस में से एक है। Bose QuietComfort 35 अच्छी हाई, क्लीन लो, और कोमल मिड्स तथा अच्छी बैटरी लाइफ के साथ एक आरामदायक पैकेज है।

 

2.  Sennheiser Momentum 2.0 Wireless

इसका ऑडियो बैलेंस भी बहुत स्मूथ है और यह काफी मीठा साउंड डिलीवर करता है। Momentum 2.0 महँगा ज़रूर है लेकिन इसके फीचर्स हैं।

 

3.  Bowers & Wilkins P5 Wireless

Bowers & Wilkins P5 Wireless भारत में मिलने वाले हेडफोंस में से सबसे एक्सप्रेसिव हेडफोन है। यह एक अच्छी ऑडियो रेंज और म्यूज़िक लेवल ऑफर करता है।

 

4.  Jabra Move Wireless

Jabra Move Wireless साफ़ आवाज़ ऑफर करता है, जो कोमल और सही तरह से बैलेंस्ड है. जो लोग स्ट्रॉन्ग, और लाउड म्यूज़िक सुनना पसंद करते हैं उनके लिए यह परफेक्ट चॉइस है।

 

5. Plantronics BackBeat Sense

इसका मिनिमलिस्टिक लुक इसे और भी प्रीमियम बनाता है। इसका क्लीन और क्रिस्प ऑडियो इसे इस लिस्ट का बेस्ट हेडफोन बनाता है।


Latest News