इस कंपनी ने भारत में लांच किया 42 इंच का स्मार्ट TV

  • इस कंपनी ने भारत में लांच किया 42 इंच का स्मार्ट TV
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:08 PM

जालंधर - इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Nobel Skiodo ने भारत में हाई डेफिनेशन  UHD (4K) Noble LED (42KT424KSMN01) 42 इंच स्मार्ट TV लांच कर दिया है जिसे सबसे पहले कंपनी के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर अमेजन पर उपलब्ध किया जाएगा। 

इस 4K स्मार्ट TV में t ब्लैक लेवल, हाई डायनामिक रेंज, डिसेंट ब्राइटनेस और  कंट्रास्ट परफॉरमेंस दी गई है साथ ही इस Wifi से लैस TV में ट्रू कलर एक्यूरेसी और सराउंड साउंड फीचर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात की जाए तो इस TV में 4 USB, 3 HDMIs और VGA पोर्ट दिया गया हैं। कंपनी ने इसमें पावर सेविंग मोड भी दिया है जो TV की बैकलाइट और ब्राइटनेस को एडजस्ट कर आंखों पर पड़ने वाले तनाव को दूर करता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News