दमदार बैटरी के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं यह 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

  • दमदार बैटरी के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं यह 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-10:44 AM

जालंधरः ज्यादातर यूजर्स कम कीमत में बेहतर फीचर्स और दमदार बैटरी  से लैस स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते है। वहीं, कुछ यूजर्स एेसे है जो बेहतर स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत देने के लिए भी तैयार होते है। एेसे में ये समझ पाना मुश्किल है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदा जाए। अाज हम अापको उन स्मार्टफोन्स के बारें मे बताएंगे जो दमदार बैटरी से लैस तो है ही साथ ही काफी भरोसेमंद भी है। 

 

लेनोवो K8 Plus
कीमत 8,999 रुपए/ 10,999 रुपए

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इसमें   3जीबी/ 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल दी गई हैै जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें  डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट है। यह एंड्रॉयड नॉगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

मोटोरोला Moto E4 Plus
कीमत 9,499 रुपए

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी/32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसमें क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।  कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर कार्य करते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

इनफोकस Turbo 5 Plus
कीमत 8,999 रुपए

इसमें 5.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  4,850एमएएच की बैटरी दी गई है।  

 

पैनासोनिक Eluga Ray 500
कीमत 8,999 रुपए

इसमें 5-इंच एचडी (720 x1280 पिक्सल्स) आईपीएस ऑनसेल डिसप्ले दिया गया है, जो कि 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। डुअल कैमरा सिस्टम में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर डुअल एलईडी फ्लैश और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

पैनासोनिक Eluga Ray 700
कीमत 9,999 रुपए

इसमें 5.5 इंच का डिसप्ले है जिसका रेजोल्यूशन(1080×1920) है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 


Latest News