Opera browser में एड हुआ यह कमाल का फीचर

  • Opera browser में एड हुआ यह कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-9:37 PM

जालंधर- ओपेरा ब्राउजर के डेवलपर वर्जन में 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो के लिए सपोर्ट एड किया गया है। यह नया डेवलपर अपडेट हेडसेट के लिए निर्मित वीआर 360 प्लेयर जैसे एचटीसी वाइव, ओकुलस रिफ्ट और अन्य ओपनवीआर संगत उपकरणों के साथ आता है। 


ओपेरा ने कहा कि “360 वीडियो की तेजी से वृद्धि और WebVR जल्द ही वेब पर वीआर सामग्री के लिए एक रोमांचक क्रांति लाएगा। हालांकि, सीमित सॉफ्टवेयर समर्थन के साथ, वीआर हेडसेट के उपयोगकर्ताओं के लिए यूट्यूब, फेसबुक और अन्य वीडियो पोर्टल्स पर 360 डिग्री सामग्री के तेजी से बढ़ते कंटेंट का आसानी से आनंद लेना मुश्किल हो गया है।” 


बता दें कि इस फीचर से यूजर्स वर्चुअल रियलिटी वीडिया और स्टैंडर्ड 2डी वीडियो को वीआर हेडसेट के माध्यम से देख सकते हैं। जब यूजर ब्राउजर के माध्यम से वीडियो ओपन करेंगे तो वीडियो में ऊपर ‘Watch in VR’ का एक बटन दिखेगा। जिस पर क्लिक करते ही वीआर कनेक्ट हो जाएगा।
 


Latest News