इस एप्प की मदद से Paytm डबल करेगा अपना यूजर बेस

  • इस एप्प की मदद से Paytm डबल करेगा अपना यूजर बेस
You Are HereGadgets
Tuesday, November 7, 2017-11:16 AM

जालंधरः डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम का इस्तेमाल लोगों ने नोटबंदी के बाद जमकर किया है। वहीं, अब पेटीएम एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने यूजर बेस को डबल करने के लिए सरकार के मोबाइल पेमेंट इंटरफेस भीम यूपीआई के साथ मिल कर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि आने वाले दो सालों में पेटीएम के मंथली यूजर्स डबल हो जाएंगे। पेटीएम One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड द्वारा चलाए जा रही है। मौजूदा समय में इसके प्लेटफॉर्म का उपयोग लगभग 100 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के फाउंडर का कहना है कि हम दो साल से कम समय में अपने मंथली यूजर्स की संख्या 200 मिलियन लेकर चल रहे हैं और इस कार्य में UPI हमारी मदद करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि भीम या भारत इंटरफेस एक एप्लिकेशन हैं जो कि भारत सरकार के राष्ट्रीय भुगतान कार्पोरेशन (एनपीसीआई) द्वारा विकसित की गई है। 
 


Latest News