सेल्फी क्लिक करते समय दुर्घटना से बचाएगी यह एप्प

  • सेल्फी क्लिक करते समय दुर्घटना से बचाएगी यह एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, November 28, 2017-2:50 PM

जालंधरः आजकल सेल्फी का क्रेज लोगों के सर चढ़ के बोल रहा है। जहां देखो वही लोग सेल्फी लेना चालू हो जाते है। वहीं, अब रिसर्चर्स ने यूजर्स के लिए एक नया सैफ्टी (Saftie) नामक एप्प लांच किया है। बता दें कि यह एप्प पूरी तरह से फ्री है। इस एप्प को इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT-D) के छात्रों ने डिवेलप किया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्प ऐक्सिडेंट वाली जगहों से यूजर्स को अलर्ट कर देता है। यह एप्प पिक्चर में आ रही चीजों को हिसाब से अपने आप डिटेक्ट करता है और यूजर्स को मैसेज कर उन्हे सेल्फी लेने से रोकती है। 
 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पिछले साल ही IIT-D के फैकल्टीज और 'किलर सेल्फी' टीम के पोन्नुरंगम कुमारगुरु ने अन्य रिसर्चर्स के साथ मिलकर सेल्फी की वजह से मौतों पर एक अध्ययन किया। बता दें कि रिसर्चर्स की टीम ने 2014 से 2016 के बीच इससे जुड़ी रिपोर्ट्स का अध्ययन किया है। उन्होने बताया है कि सेल्फी से जुडी  127 मौतों में से कुल 76 केवल भारत से थी जो कि किसी भी एक देश से सबसे ज्यादा हैं। 
 


Latest News