भारत में पेश हुई 1800cc इंजन वाली यह बाइक

  • भारत में पेश हुई 1800cc इंजन वाली यह बाइक
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-4:40 PM

जालंधर- भारतीय बाजार में दुनिया की सबसे बड़ी कस्टम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बिग डॉग आ चुकी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने K9 रेड चॉपर-111,जिसकी कीमत 59 लाख रुपए में पेश की है। अमेरिकी बेस्ड कंपनी बिग डॉग की भारत में नीव समर जेएस सोधी ने रखी है। 

भारत में इस बाइक की एंट्री को लेकर समर ने कहा, 'हम काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे की भारत में कब अपनी बाइक पेश की जाए और आखिर हमारा सपना सच हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बाइक उन लोगो को ज्यादा पसंद आएगी जो यूनिक बाइक खरीदना चाहते हैं। इस क्रूज़र बाइक में 1807CC का 45 डिग्री वाला V ट्विन इंजन लगा है जो S&S (साइकिल कंपनी जो अपने V ट्विन परफॉर्मेंस के लिए फेमस है) सुपर स्लाइडर है। इस बाइक का वज़न 304kg है।

आपको बता दें कि इस 15 फीट लंबी मोटरसाइकिल को ग्राहक अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकता है। इस बाइक में स्टील से बने 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 250mm रियर टायर दिया है जो राइड के दौरान बेहतरीन बेलेंस बनाने में मदद करता है।


Latest News