जल्द लांच हो सकती है टाटा की यह नई कार, जानें फीचर्स

  • जल्द लांच हो सकती है टाटा की यह नई कार, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, February 4, 2018-7:05 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी टाटा की नई कार क्यू501 एसयूवी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई है। मिली तस्वीर से कार के बाहरी शीशे, व्हील, फ्रंट ग्रिल और कार की साइज समेत कई खासियतों को आसानी से समझा जा सकता है। वहीं टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को रेड कलर दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी ऑटो एक्सपो-2018 में इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश कर सकती है।

 

पावर स्पेसिफिकेशन 

उम्मीद की जा रही है कि टाटा क्यू501 में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन आएगा, जो 173 पीएस की पावर देता है। इसके अलावा कंपनी पेट्रोल वेरियंट में भी कंपास वाला 1.4 लीटर इंजन दे सकती है।

PunjabKesari

डिजाइन

तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें छोटे डिजायन वाले हैडलैंप्स दिए गए हैं। टाटा क्यू501, हुंडई की क्रेटा से ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी नज़र आ रही है। इस वजह से इसके केबिन में भी अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा। 

 

इसके अलावा केबिन की बात करें तो टाटा क्यू501 में स्पोर्टी ब्लैक कलर दिया गया है। डैशबोर्ड को कवर से ढका हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में नेक्सन वाला फ्लोटिंग-टायप इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 


Latest News