नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर यह कंपनी देगी 2,000 रुपए का कैशबैक

  • नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर यह कंपनी देगी 2,000 रुपए का कैशबैक
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-11:27 AM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए आइडिया  ने नया कैशबैक ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर्स को नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर प्रीपेड के साथ पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए है। माना जा रहा है कि इस ऑफर की सीधी भिड़ंत जियो के नए फुटबॉल ऑफर और एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम से है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

कैशबैक ऑफर

कंपनी ने कहा है कि प्रीपेड यूजर्स को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपए के रिचार्ज पैक से हर महीने रिचार्ज करना होगा। पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपये के रिचार्ज कराने पर 750 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा बाकी राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी और इस दौरान भी कम से कम 3,000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही 1,250 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 2,000 रुपए का कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को 36 महीने में कुल 6,000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

 

बता दें कि कैशबैक ऑफर आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी है। उन्हें इस अॉफऱ का लाभ उठाने के लिए निर्वाना वॉयस कॉम्बो प्लान को चुनना होगा। इसके लिए 36 महीने के लिए यूजर्स को कम से कम 389 रुपए वाला प्लान चुनना होगा। अब देखना होगा कि इस अॉफर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News