इस डिवेलपर ने फेसआईडी फीचर से इनविजिबल कर लिया अपना चेहरा

  • इस डिवेलपर ने फेसआईडी फीचर से इनविजिबल कर लिया अपना चेहरा
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-3:17 PM

जालंधरः एप्पल का फेसआईडी फीचर जब आया था तब शुरुआत में एक-दो जगहों से ऐसी खबरें आईं थीं कि फेसआईडी फीचर ढंग से काम नहीं कर रहा। वहीं, जापान एक एप्प डिवेलपर काजुया नोशिरो ने एक ऐसा एप्प तैयार किया है, जिसकी मदद से उसने अपने चेहरे को ही अदृश्य बना दिया। बता दें कि नोशिरो कंपनी ViRD के सीईओ हैं। 

PunjabKesari

 

डिवेलपर काजुया नोशिरो ने एक ट्वीट में विडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह एक ऐसा एप्प तैयार किया हैं जो आपके चेहरे को तकनीकी रूप से अदृश्य कर देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नोशिरो ने एक कैमरा यूं फिट किया कि वह पीछे की चीजों को रिकॉर्ड कर सके और उसे आगे चेहरे पर दिखाए। हालांकि, ऐसा करने पर डिवेलपर की आंखें और मुंह दिखाई देते रहते हैं। यह एप्प फिलहाल प्रिव्यू स्टेज में है। 10 सेकंड के इस विडियो डिवेलपर अपना सिर हिलाते दिख रहे हैं, जिससे देखा जा सकता है कि उनके सिर के पीछे दिखने वाली चीजें एकदम पारदर्शी दिखाई पड़ रही हैं। 
 


Latest News