महज 5 सेकेंड में फोल्‍ड किया जा सकता है यह इलैक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज 125 km

  • महज 5 सेकेंड में फोल्‍ड किया जा सकता है यह इलैक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज 125 km
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-6:31 PM

जालंधर- इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी यूजैट ने नया इलैक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर की खासियत है कि यह एक चार्ज में 125 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है और 5.44 हार्सपावर की पावर पैदा करता है। इसमें कम्पनी ने ऑर्बिटल व्हील्स दिए हैं जो यूजर को स्कूटर की तरफ आकर्षित करते हैं। इसके अलावा इस स्‍कूटर को 5 सकेंड में ही फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्‍कूटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 में लांच किया है।

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता

उम्मीद की जा रही है कि इसे 8,900 डॉलर (लगभग 5 लाख 66 हजार रुपए) से शुरू होकर 9,900 डॉलर (लगभग 6 लाख 30 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। हांलाकि कंपनी ने इस स्कूटर के भारत में लांच करने की कोई जानकारी नहीं दी है। 

PunjabKesari

स्मार्टफोन एप्प से कनैक्ट रहेगा यह स्कूटर

इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को ऑपरेट करने के लिए कम्पनी ने खास एप्प बनाई है जो स्कूटर के साथ कनैक्ट रहेगी और स्कूटर की परफॉर्मेंस, चार्जिंग लैवल और माइलेज की जानकारी देगी। इसके अलावा इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें  ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं। 


 


Latest News