इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का यह फीचर यूजर्स कुछ समय नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

  • इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का यह फीचर यूजर्स कुछ समय नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Thursday, March 15, 2018-12:25 PM

जालंधरः लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग एप्प स्नैपचैट ने अपने Giphy GIF स्टिकर फीचर को कुछ दिन के लिए हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर में यूजर्स ने एक रंगभेदी GIF को एक ऑप्शन के तौर पर देखा था जिसे वे अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं, जिसके बाद कंपनी ने इस फीचर्स को कुछ दिन के हटा दिया। 

 

न्यूज वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक, इंग्लैंड के एक स्नैपचैट यूजर्स ने सबसे पहले यह रंगभेदी एनिमेटेड फोटो देखा था। इस GIF में यह दिखाया गया था कि रंग विशेष के लोगों के अपराध की वजह से लाखों लोगों की मौत हो रही हैं।

 

स्नैपचैट ने अपने एक बयान में कहा, 'हम इसके लिए माफी चाहते हैं। यह GIF स्नैपचैट में कभी नहीं आना चाहिए था। हम Giphy के साथ इस GIF को हटाने पर काम कर रहे हैं और अब यह कभी नहीं दिखेगा। यूजर्स को यह दोबारा दिखाई न दे, इसलिए हम अपने एप्लिकेशन से Giphy को हटा रहे हैं।'

 

वहीं, इंस्टाग्राम ने अपने एक बयान में कहा, 'इंस्टाग्राम पर इस तरह के कंटेंट कोई जगह नहीं हैं। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने तक Giphy फीचर्स को एप्प से हटा दिया है।' 


Latest News