यूट्यूब में जल्द शामिल होगा यह खास फीचर

  • यूट्यूब में जल्द शामिल होगा यह खास फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, March 6, 2018-2:57 PM

जालंधर- वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं कंपनी अपनी यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इसी के तहत कंपनी एक एडवांस्ड वीडियो-एडिटिंग टूल को जोड़ने के लिए काम कर रहा है जो यूजर्स को क्लिप के बैकग्राउंड को तेजी से बदलने की अनुमति देगा। यूट्यूब क्रिएटर्स रियल टाइम में किसी वीडियो के ब्रैकग्राउंड को एआई तकनीक की मदद बदल सकते हैं। यह फीचर्स अभी बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।

 

गूगल ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में लिखा, 'वीडियो सेगमेंटेशन तकनीक का इस्तेमाल मूवी डॉयरेक्टर और वीडियो कंटेंट क्रिएटर' करते रहे हैं। वे इसके जरिए वीडियो के बैकग्राउंड को बदलकर दो अलग-अलग विजुअल लेयर बनाते हैं। यह तकनीक मोबाइल के लिए बेहतरीन है।'

 

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ‘मोबाइल लाइव’ का नया वर्जन और  यूट्यूब चैट रिप्लाई सर्विस को शुरु किया है। जिसमें यूजर्स लाइव स्ट्रीम खत्म हो जाने के बाद भी बातचीत को देख सकेंगे। अब देखना होगा कि रोलअाउट होने के बाद इस फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 


Latest News