ये है 2017 के बेस्ट लैपटॉप्स

  • ये है 2017 के बेस्ट लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-1:22 PM

जालंधरः लैपटॉप निर्माताअो के लिए वर्ष 2017 काफी खास रहा। इस साल कई दिग्गज कंपनियो ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप्स लांच किए जिन्हे लोगो ने हाथो हाथ खरीदा। अाज हम अापको बताने जा रहे है  2017 के उन लैपटॉप्स के बारें में जिनको यूजर्स ने काफी पसंद किया।

 

MSI GV62VR 7RF लैपटॉपः

अपने गेमिंग लैपटॉप को लेकर दुनियाभर में मशहूर हुई कंपनी MSI ने भारत में अपने GV62 सीरीज के नए लैपटॉप को हाल ही में लांच किया है। इस लैपटॉप GV62VR 7RF की कीमत 1,19,990 रुपए रखी गई है। इस लैपटॉप को 2 साल की वॉरंटी के साथ अॉनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। 
 
लेटेस्ट विंडोज 10 पर अधारित 15.6-inch (full HD anti-glare) इस लैपटॉप्स में कंपनी ने इंटेल कोर i7 7th जनरेशन प्रोसैसर दिया है, जो ज्यादा मैमोरी वाली एप्स को अासानी से प्रोसैस करने में मदद करता है। इसके अलावा इनमें GV62VR 7RF 1060 GPU और 6G GDDR5 VRAM दिया गया है, जो सभी तरह की हाई एंड गेम्स को प्ले करने में मदद करेगा। वहीं, इसे माइक्रोएसडी कार्ड से128 एसएसडी के साथ 1टीबी कृतक बढाया जा सकता है। इसमें अापको डाटा, सॉगंस और मूविज को स्टोर करने में मदद करेगी। इसकी एक खासियत यह भी है इसमें रेड वैकलाइट से लैस कीबोर्ड लगा है, जो काफी अाक्रषित करता है। 

 

डैल Inspiron 15 7000 गेमिंग लैपटॉपः

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने भी इस साल अपने Dell Inspiron 15 7000  को लांच किया है। कंपनी के अपने नए लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,27,390 रुपए के साथ पेश किया।
 
डैल Inspiron 15 7000 लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। लैपटॉप में इंटेल कोर i7-7700HQ क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें इसमें DDR4 2400MHz पर काम करने वाली 16 जीबी रैम दी गई है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
इसके अलावा गेमिंग के शौकिनों के लिए इसमें Nvidia Max-Q Design  टैक्नोलॉजी से लैस Nvidia GeForce GTX 1060 दिया गया है जो 6 जीबी रैम को स्पोर्ट करता है। Dell Inspiron 15 7000 लैपटॉप लेटेस्ट विंडो 10 पर आधारित है और यह फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है। 

 

Microsoft Surface Book 2 (13.5) लैपटॉपः

Microsoft Surface बुक 2को कंपनी ने दो डिस्प्ले साइज में पेश किया है, जिसमें 13.5 इंच डिस्प्ले वाले नोटबुक की कीमत 97,517 रुपए है। वहीं, 15 इंच डिस्प्ले वाले नोटबुक की कीमत 1,62,572 रुपए है। 
 
माइक्रोसॉफ्ट Surface बुक 2 में 13.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3000x2000 पिक्सल्स है। नोटबुक इंटेल कोर i5-7300U और Core i7-8650U प्रोसैसर से लैस है। लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी 17 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं, कनैक्टिविटी की बात करें तो नोटबुक में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप ए पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा दी गई है। 

 

एसर प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉपः
 
ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी एसर ने अपने प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉप को लांच किया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 6,99,999 रुपए रखी गई है।जानकारी के लिए बता दें कि प्रीडेटर 21 एक्स दुनिया का पहला नोटबुक है, जिसमें कव्र्ड-स्क्रीन डिजायन के साथ आई-ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है।


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 21 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560X1080 पिक्सल्स है। इस लैपटॉप में ड्यूल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 100 ग्राफिक कार्ड के साथ 7वीं पीढ़ी का इंटेल का कोर i7-7820 एचके प्रोसैसर, 64GB डीडीआर4-2400 मेमोरी और चार 512GB के सॉलिड स्टेट ड्राइव्स दिए गए हैं।

 

लेनोवो थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 लैपटॉपः

चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने थिंकपैड सीरीज के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इसका एक नया लिमिडेट एडिशन लांच किया है, जोकि थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 के नाम से है। कंपनी ने थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 की कीमत 1,23,928 रुपए रखी है। 
 
लैपटॉप में 14 इंच के फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। एडिशन 25 में लेटेस्ट इंटेल कोर i7-7500Uप्रोसेसर है जिसके साथ NVIDIA GeForce 940MX ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB रैम और 512GB की PCIe SSD स्टोरेज सुविधा है।
 
थिंकपैड एनिवर्सरी एडिशन 25 लैपटॉप 48WHr बैटरी के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसमें 13.9 घंटे की बैटरी लाइफ है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें  वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एक थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, 3 USB 3.0 पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट, एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल माइक्स और 4-in-1 कार्ड रीडर है। 


Latest News