मैसेज बैकअप लेने का यह है सबसे आसान तरीका, आपने ट्राई किया क्या

  • मैसेज बैकअप लेने का यह है सबसे आसान तरीका, आपने ट्राई किया क्या
You Are HereGadgets
Monday, August 14, 2017-2:48 PM

जालंधरः फोन बदलते समय या फिर फोन में कोई खराबी होने पर आप सबसे पहले उसका डाटा बैकअप अपने जीमेल अकाउंट पर लेते है। फोन में केवल फोटो, वीडियो या कॉन्टेक्ट ही नहीं बल्कि टेक्स्ट मैसेज भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में उनका बैकअप भी लेना जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं कि एंडरॉयड फोन में कैसे टेक्सट मैसेज का बैकअप जीमेल पर ले सकते हैं।

जानें पूरा प्रॉसेस

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर SMS Backup+ एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2

इंस्टॉल करने के बाद इसे ऑपन करें। अब इसमें दिए गए कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3

अब गूगल अकाउंट सिलेक्ट करें।अब सारे मैसेजे आपके जीमेल अकाउंट पर चले जाएंगे। इस ऐप की मदद से आप अपनी सुविधानुसार या फिर फिर ऑटो बैकअप ले सकते हैं।


अन्य मैसेज बैकअप ऐप- इसके अलावा आप SMS Backup & Restore और Android Messages जैसे ऐप का भी यूज कर सकते हैं।


 


Latest News