एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने का ये है सबसे अासान तरीका

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने का ये है सबसे अासान तरीका
You Are HereGadgets
Saturday, October 7, 2017-11:19 AM

जालंधरः अक्सर देखा जाता है कि स्मार्टफोन्स को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद वह या तो स्लो काम करने लगते है या फिर हैंग होने लगते हैं। इस समस्या का सामना आधे से ज्यादा यूजर्स को करना पड़ता है। थोड़े समय बाद एप्स को ओपन होने में काफी समय लगता है। साथ ही एक दो एप्स को खोलने के बाद फोन में हैंग होने की समस्या पैदा होने लगती है। लेकिन, इस परेशानी को आप अपने आप हल कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रिक्स जिसे यूज कर आप अपने फोन की परफॉर्मेंस स्पीड को बढ़ा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं फोन की स्पीड बढ़ाने वाले 1 मिनट ट्रिक्स के बारे में।

 

ये है आसान तरीका...
- सबसे पहले फोन की सैटिंग में जाएं। अब यहां सबसे नीचे अबाउट फोन का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें।
- अबाउट फोन सेक्शन में आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो बिल्ड नंबर का विकल्प मिलेगा।
- बिल्ड नंबर पर आपको 6 से 7 बार क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको मैसेज आ जाएगा कि डेवलपर्स आॅप्शन अॉन कर दी गई है।
- अब आप बाहर सेटिंग में आएंगे तो वहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिलेगा। उसके बाद  आपको डिवेल्पर्स आॅप्शन को आॅन करने का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक कर अॉन करें।
- आॅन होते ही नीचे ढेर सारे आॅप्शन दिखाई देंगे। आपको थोड़ा स्क्रॉल करना होगा, यहां एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- इसके साथ ही ढेर सारे विकल्प आ जाएंगे। इनमें से आप स्क्रीन एनिमेशन को कम कर दें या फिर आॅफ कर दें।
ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की स्पीड तेज हो जाएगी और यदि फोन की परफॉर्मेंस में कोई समस्या है या फोन हैंग हो रहा है तो वह भी ठीक हो जाएगा।


Latest News