बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये मल्टीटास्किंग टैबलेट

  • बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये मल्टीटास्किंग टैबलेट
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-3:52 PM

जालंधरः भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। टैबलेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों की भूमिका निभा सकता है। बाजार में बड़ी संख्या में बजट टैबलेट मौजूद हैं। ऐसे में लोगों के लिए सही टैबलेट का चयन करना आसान नहीं होता। इसमें से ज्यादातर टैबलेट्स एंड्रॉयड जेलीबीन और एंड्रॉयड के IOS वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है। वहीं, अगर आप एक बेहतरीन और बजट के अंदर टैबलेट लेना चाहते हैं तो परेशान होनी की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए 5 ऐसे टैबलेट के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट होंगे।

 

हुवावे मीडियापैड 10 लिंकः

हुवावे का यह मीडियापैड टैबलेट शानदार अॉडियो के साथ अाता है। इसमें क्वॉड-कोर प्रोसैसर दिया गया है और यह टैबलेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया है।

 
सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 

सैमसंग के इस टैबलेट में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं इसका विडियो प्लेबैक बहुत ही अच्छा है। 


सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0

इस टैबलेट से मल्टीटास्किंग बहुत ही आराम से की जा सकती है। यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है और यह S-पेन के साथ मिलता है।  

  
 


Latest News