स्पीड लिमिटिंग डिवाइस के साथ लांच हुई मारुति की यह नई कार

  • स्पीड लिमिटिंग डिवाइस के साथ लांच हुई मारुति की यह नई कार
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-9:48 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो हैचबैक का नया वर्जन लांच किया है। इसका नाम Tour H2 है और यह नया वर्जन खासतौर पर कैब एग्रीगेटर्स के लिए लांच किया गया है। कंपनी की नई Tour H2 कार सेलेरियो के LXi (O) वैरिएंट पर बेस्ड है। इस कार की खास बात इसमें शामिल स्पीड लिमिटिंग डिवाइस है, जिससे भारतीय सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट्स को रोकने में मदद मिलेगी।

 

कीमत 

इस नई कार की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.21 लाख रुपए है।

 

स्पीड लिमिटिंग डिवाइस

भारत सरकार के हाल में रिवाइज्ड किए गए रेगुलेशंस के मुताबिक, टैक्सी में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाया गया है। इस डिलाइस की मदद से कार की स्पीड को अासानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

 

अन्य फीचर्स 

इस कार में 1.0 लीटर, थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन और फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है. चूंकि, नई सेलेरियो हैचबैक की LXi (O) ट्रिम पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें ड्राइवर के साइड एयरबैग से लेकर नेक्ड स्टील व्हील्स जैसे फीचर हैं। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है


Latest News