जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने वाला है इंस्टाग्राम का यह नया फीचर

  • जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने वाला है इंस्टाग्राम का यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, December 28, 2017-11:09 AM

जालंधरः फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम ने हाल ही में अभी हैशटैक फीचर को पेश किया था, जिसके बाद कंपनी जल्द एक और नए फीचर को ‘Recommended for You’ के नाम से रोलआउट करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, ह फीचर सोशल नेटवर्क इंसर्ट पोस्ट के आधार पर ‘Recommended for You’ फीचर को डायरेक्टली आपकी फीड में शामिल कर दिया जाएगा। 

 

कंपनी का कहना है कि इस सेक्शन में जो भी पोस्ट दिखाई दे रहा है वह उन अकाउंट पर आधारित होता है जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम ने ‘Recommended for You’ में उन पोस्ट को शामिल किया है, जो आपके लिए आपके फीड में रिकमेंड किए गए हैं। फीड को स्क्रोल करते हुए आपको पोस्ट दिखाई देंगे, जो कि आपके लिए रिकमेंड किए गए हैं। यह पोस्ट आपके फॉलो अकाउंट के आधार पर दिखाए जाते हैं।

 

आप चाहें तो ‘Recommended for You’ पोस्ट को हाइड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट के बगल में दिए गए तीन डॉट को टैप करने की जरूरत है। ऐसा करने से आपके लिए रिकमेंड किए गए सभी पोस्ट पूरी तरह से रिमूव नहीं होंगे, यह महज Hide हो जाएंगे। 
 


Latest News