जल्द ही Google Maps में शामिल होगा यह कमाल का फीचर

  • जल्द ही Google Maps में शामिल होगा यह कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Monday, December 11, 2017-2:37 PM

जालंधर- हाल ही में गूगल ने अपनी मैप्स एप्प में दोपहिया वाहन चालकों को गंतव्य की सबसे सही रास्ते की जानकारी देने के लिए एक नया फीचर शामिल किया है। जिसमें नए ट्रैवल मोड में अब ड्राइव, ट्रेन या बस और वॉक के साथ बाइक का विकल्प भी मिलेगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक बार फिर से गूगल मैप में एक नए अपडेट को पेश करने जा रही है, जिसमें आपको अपनी यात्रा के दौरान लाइव गाइडेंस और इंटरैक्टिव रियल-टाइम नोटिफिकेशन देगा।

 

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह आइडिया आपको रियल-टाइम अपडेट देने का है, जब आप ट्रैवल कर रहे हों। यह अपडेट गूगल मैप एक में दिखाई देगा। इस फीचर के तहत अब आपको जल्द ही अपने ट्रांजिट जर्नी के डिटेल के साथ स्क्रीन के बॉटम पर “स्टार्ट” बटन को टैप करने के साथ ही अपने स्थानीय बसों और ट्रेनों पर यात्रा करते समय लाइव अपडेट मिलते रहेगा। वहीं माना जा रहा है कि गूगल मैप यूजर्स को स्टॉप के नजदीक आते ही बस या ट्रेन से उतरने के बारे में याद दिलाएगा और इसके साथ ही स्क्रीन लॉक पर नोटिफिकेशन भी देखने को मिलेगी।


Latest News