किसी भी कपड़े को फिटनेस ट्रैकर में बदल सकता है यह नया सेंसर

  • किसी भी कपड़े को फिटनेस ट्रैकर में बदल सकता है यह नया सेंसर
You Are HereGadgets
Monday, July 17, 2017-7:43 PM

जालंधर: वैज्ञानिकों ने एक नया कोमल, खिंचाव वाले कपड़े पर आधारित सेंसर बनाया है जो किसी भी कपड़े को फिटबिट जैसे फिटनेस ट्रैकर में बदल सकता है। फिटनेस ट्रैकर दिल की धडक़न, तय की गई दूरी वगैरह बताते हैं।  अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने सिलिकॉन और कपड़े की मदद से एक बेहद संवेदनशील कोमल संधारित कैपसिटर सेंसर बनाया है जो मानव शरीर के साथ गतिशील हो जाता है और मुड़ता है जिससे सहजता और सटीकता से किसी इंसान की शारीरिक गतिविधि का पता लगाता है। 

हार्वर्ड में जॉन ए पॉलसन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज सीज के प्रोफेसर कोनोर वाल्श ने कहा, हम इस सेंसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इसके निर्माण में कपड़े का इस्तेमाल करने के कारण यह इसे कपड़ों के साथ लगाकर स्मार्ट रोबोटिक पोशाक बना देने के लिहाज से सहजता से उपुयक्त है। 

इस तकनीक में सिलिकॉन का एक मोटा पत्तर शामिल है जो सिल्वर प्लेटेड, सुचालक कपड़े की दो परतों के बीच फंसा है और इस तरह यह इसे एक कैपसिटर सेंसर बनाता है। 


Latest News