आईफोन के लिए पेश हुअा यह नया वायरलेस चार्जिंग पैड

  • आईफोन के लिए पेश हुअा यह नया वायरलेस चार्जिंग पैड
You Are HereGadgets
Saturday, April 28, 2018-7:34 PM

जालंधर- अमरीकी मोबाइल एक्सेसरीज निर्माता कंपनी बेल्किन ने अपना एक नया चार्जिंग पैड लांच किया है। इस नए चार्जिंग पैड का नाम 'बूस्ट अप' है और यह आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने अपने इस नए चार्जिंग पैड में 'क्यूआई' तकनीक का इस्तेमाल किया है जो इसे बेहतर बनाती है।

 

कीमत व अपलब्धता 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वायरलेस चार्जर की कीमत 6,999 रुपए है। यह अमेजन और एप्पल रिसेलर्स के पास 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

बता दें कि बेल्किन के उपाध्यक्ष स्टीव मेलोनी ने कहा कि आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स के लिए 'बूस्ट अप' चार्जिंग पैड के साथ हम यूजर्स के लिए सबसे अच्छा केबल-फ्री और सुविधाजनक चार्जिंग समाधान प्रदान करते हैं। यह डिवाइस उपकरणों को 7.5 वॉट के स्तर तक चार्ज करने में सक्षम है। 
 


Latest News