टैकनोलजी का बेहतरीन नमूना है यह रोबोट, 9 मिनट में बना दी कुर्सी

  • टैकनोलजी का बेहतरीन नमूना है यह रोबोट, 9 मिनट में बना दी कुर्सी
You Are HereGadgets
Saturday, April 21, 2018-6:34 PM

जालंधर- अाज के समय में टैकनोलजी ने काफी उन्नति कर ली है और एेसे कई नए अविष्कार हो रहे हैं जिनसे हमारे कई काम बडी अासानी से हो रहा है। इसी कारण अाज के इस युग को विज्ञान का भी युग कहा जाता है। इसी बीच एक रोबोट ने 9 मिनट के भीतर एक कुर्सी तैयार कर दिया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रोबोट ने फर्नीचर को तैयार किया है।

 

 

8 मिनट 55 सेकेंड में पूरा किया काम 

जारी की गई वीडियो में रोबोट अपने दोनों हाथों से सामान को उठाकर कील ठोक रहा है। रोबोट ने 8 मिनट 55 सेकेंड में इस काम को पूरा कर दिया है। इस रोबोट में 3डी कैमरा और सामान उठाने के लिए दो आर्म्स भी लगाए गए हैं।

 

सिंगापुर में तैयार हुअा IkeaBot

बताया जा रहा है कि IkeaBot को कंट्रोल रोबोटिक्स इंटेलिजेंस (CRI) प्रोजेक्ट के तहत सिंगापुर की NTU में तैयार किया गया है। इस रोबोट ने फर्नीचर तैयार करने वाली कंपनी आइकिया के लिए कुर्सी को असेंबल किया है। उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में इस तकनीक पर और काम किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में और उन्नति की जा सके। 


Latest News