सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट अपडेट के साथ अाया नजर

  • सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट अपडेट के साथ अाया नजर
You Are HereAndroid
Wednesday, September 20, 2017-4:47 AM

जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेकसी जे5(2016) स्मार्टफोन को पिछले साल मई में लांच किया गया था, परन्तु अब रिपोर्ट अनुसार इसे गीकबेंच वैबसाईट पर एंड्रॉयड  7.1.1 नॉगट के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग एक नए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इस डिवाइस में रिलीज कर सकता है।

 

यह डिवाइस मूल रूप में सैमसंग टच्चविज़ यू. आई. के साथ एंड्रॉयड  6.0.1 मार्शमैलो आपरेटिंग व्यवस्था के साथ लांच किया गया था। स्पेसीफिकेशन की बात करें तो यह इसमें 5.2 इंच सुपर अमोलड HD (1280x720 पिक्सल) डिस्पले दी गई है और इस में 1.2GHz कवाड झलर 64 बीट कवालकाम सनैपड्रैगन, 410 प्रोसेसर ऐंड्रनो 305 GPU और 2GB रैम के साथ आधारित है, जिस को माईक्रोऐस्सडी कार्ड के साथ 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन 6.0.1 मार्शमैलो आपरेटिंग व्यवस्था पर चलता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल आटोफोकस का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें  4G, बलूटूथ, जी. पी. ऐस्स, वाई-फाई, ऐन्न. ऐफ्फ. सी. और माईक्रो यू. ऐस्स. बी. शामिल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है। 


Latest News