6,300एमएएच की बैटरी और 6जीबी रैम के साथ लांच होगा यह दमदार स्मार्टफोन

  • 6,300एमएएच की बैटरी और 6जीबी रैम के साथ लांच होगा यह दमदार स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-4:15 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओकिटेल जल्द अपना नया स्मार्टफोन ओकिटेल के6 के नाम से लांच करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे बजट रेंज में पेश कर सकती है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6-इंच की फुलएचडी प्लस बेज़ल स्क्रीन पर पेश किया जाएगा वहीं फोन की मुख्य यूएसपी इसकी 6,300एमएएच पावर वाली बैटरी है। बड़ी बैटरी के साथ ही इसमें क्विकचार्ज सपोर्ट भी दिया गया है जो फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम होगा। एक बार चार्ज होने पर यह फोन 3 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम बताया गया है। वहीं, फोन में6 जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी जिसके साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित होगा तथा 64बिट आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करेगा।


Latest News