बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपए से भी कम

  • बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-9:43 AM

जालंधरः  इस दिवाली अगर अाप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो ये खबर अापके लिए है। अाज हम अापको कुछ एेसे स्मार्टफोन्स के बारें में बताएगें जिनकी कीमत 12,000 रुपए से भी कम है। हम अापको इस फेस्टिव सीजन में हर दिन नए गैजेट व स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है, जिसे आप दिवाली पर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं या खुद के लिए भी खरीद सकते हैं।

 

इनफोकस Snap 4, कीमत 11,999 रुपएः

इनफोकस Snap 4 में 5.2-इंच का oncell आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इनफोकस Snap 4 में 13-मेगापिक्सल + 8-मेगा​पिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इनफोकस Snap 4 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित है।

 

 
लेनोवो K6 Power, कीमत 10,999 रुपएः

लेनोवो K6 Power में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। इसमें एक वेरिएंट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। जबकि दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वहीं, दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

 

10.or G, कीमत 10,999 रुपए


10.or G स्मार्टफोन में 5.5-इंच का (1080x 1920 पिक्सल) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 10.or G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतर सेल्फी लेने के लिए फ्लैश के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए 10.or G स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर आधारित है। 

 

मोटोरोला Moto G4, कीमत 10,499 रुपए

इसमें 5.5-इंच का फुलएचडी डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी की रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज नहीं बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Moto G4 में 13-मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News