Honor के इस स्मार्टफोन की कीमत अन्य देशों में होगी ज्यादा

  • Honor के इस स्मार्टफोन की कीमत अन्य देशों में होगी ज्यादा
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-4:56 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने अपने 9i स्मार्टफोन को 17,999 रुपए की कीमत में लांच किया था, लेकिन अन्य देशों में यह इससे अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। बता दें कि भारत में 15,000-20,000 रुपए मूल्य ब्रैकेट वाले खरीदरों की संख्या तिगुनी हो गई है। इसलिए उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए हमने वाजिब कीमत रखते हुए उन्हें बेहतर स्मार्टफोन दिया है।” कंपनी ने हालांकि, यह खुलासा नहीं किया कि इसके बाद इस उपकरण को किन देशों में उतारा जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.9-इंच फुल एचडी+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले मिनिमल बेजल के दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2.36GH ऑक्टा कोर Kirin 659 चिपसेट प्रोसेसर है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें16-मेगापिक्सल डुअल-लेन्स रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

 
 


Latest News