5,000 रुपए सस्ता हुआ ओप्पो का यह सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन

  • 5,000 रुपए सस्ता हुआ ओप्पो का यह सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, March 26, 2018-10:08 AM

जालंधरः अगर आप अपने लिए नया सैल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, ओप्पो का डुअल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन ओप्पो एफ3 प्लस 5,000 रुपये सस्ता हो गया है। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 22,990 रुपए थी लेकिन अब आप इस स्मार्टफोन को 5,000 रुपए कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यानी इस फोन को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 17,990 रुपए कीमत देनी होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जिरए खरीद सकते हैं। 

 

 

ओप्पो एफ3 प्लस के स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन 1.95GHz ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसैसर पर आधारित है। स्टोरेज के लिए इसमें 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी कैमरा है, जिसमें में से एक 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के पहले सेंसर में 76.4 डिग्री का वाइड एंगल लेंस और दूसरे में 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है।  सेल्फी के लिए आप अपने हिसाब से एंगल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है जो आपको सही लेंस की जानकारी देता है। कैमरे में ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं। रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है।

 

कनेक्टिविटी की बात करें तो ओपो F3 प्लस 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 4000 mAh बैटरी लगी है जो कंपनी की अपनी VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है । कंपनी के मुताबिक 5 मिनट तक चार्ज करने पर यह 2 घंटों का टॉकटाइम दे सकती है। 


Latest News