टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह नया सर्जिकल रोबोट 'वर्सियस'

  • टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह नया सर्जिकल रोबोट 'वर्सियस'
You Are HereGadgets
Monday, August 21, 2017-2:34 PM

जालंधर- बदलते समय के साथ- साथ तकनीक इतनी विकसित हो रही है कि इसका प्रभाव हर क्षेत्र पर पड़ रहा है और इससे हमारा रोजमर्रा का जीवन अासान होता जा रहा है। इसी के तहत ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने सर्जरी करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रोबोट को विकसित करने में सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह सर्जिकल रोबोट रोजाना कई मरीजों का ऑपरेशन कर सकता है


जानकारी के मुताबिक, करीब 100 वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की एक टीम ने मोबाइल फोन व अंतरिक्ष के लिए विकसित की गई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इस रोबोटिक आर्म का निर्माण किया है, जिसे एक छेद के जरिए सर्जरी करने के लिए विकसित किया गया है.

 

'वर्सियस'

वैज्ञानिकों ने इस सर्जिकल रोबोट का नाम 'वर्सियस' दिया है। मनुष्यों के बाजू की तरह दिखने वाला यह सर्जिकल रोबोट लैप्रोस्कोपिक विधि से की जाने वाली विभिन्न तरह की सर्जरी कर सकता है, जिसमें हॉर्निया का ऑपरेशन, कोलोरेक्टल ऑपरेशन, प्रोस्टेट ग्रंथि के अलावा नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन भी शामिल है।


Latest News