8GB रैम के साथ पेश हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का यह वेरिएंट

  • 8GB रैम के साथ पेश हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का यह वेरिएंट
You Are HereGadgets
Thursday, July 27, 2017-4:53 PM

जालंधर- सैमसंग का आने वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में 6 GB रैम होने की बात कही गई थी। वहीं अब एक नई लीक में गैलेक्सी नोट 8 ऐंपरर एडिशन होने की जानकारी मिली है। इस वेरिएंट में 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होगी और फोन के साथ स्टार वार्स के रेफरेंस भी दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, एक लीक से यह खुलासा होता है कि गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन 25 अगस्त सें ऑस्ट्रेलिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी नोट 8 ऐंपरर एडिशन में 8 GB+256 GB स्टोरेज होने का खुलासा एक वेबसाइट ने किया है। इस वेरिएंट के दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध कराए जाने की ख़बरें हैं। इसी वेबसाइट में गैलेक्सी नोट 8 के 6 GB रैम वेरिएंट में 256 GBस्टोरेज होने की भी जानकारी दी। इसके अलावा, इसको ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में लांच किया जाएगा।


Latest News