वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी और शूटिंग के लिए स्पेशल है यह कैमरा

  • वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी और शूटिंग के लिए स्पेशल है यह कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:47 PM

जालंधर: वाइड एंगल लेंस और आॅटो फोकस फीचर ने कैमरे के क्रेज को और भी बढ़ा दिया। इसी बात के ध्यान में रखते हुए में मशहूर जापान की मल्टीनेशनल कंपनी सोनी ने अपने HX300 कैमरा का अपडेटेट वर्जन साइबर शॉट HX350 पेश किया गया है। इस कैमरे में दिया 50x ऑप्टिकल जूम इसे शूटिंग और वाइल्डलाइफ के लिए आइडियल बनाता है। फिलहाल इस कैमरे को यूरोपियन मार्केट में उतारा गया है  जिसकी बिक्री अगले साल जनवरी 2017 से शुरू होगी। 

HX350 1222.jpg

इस कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो वो सोनी HX300 कैमरे से बहुत हद तक मिलते जुलते हैं। इस नए कैमरे में 20.4MP Exmor R CMOS सैंसर और BIONZ X इमेज प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमे 24mm का फोकल लेंथ और 1200mm टेलिफोटो के साथ ही f/2.8-6.3 का अर्पचर भी दिया गया है। सोनी के इस खास कैमरे से आप 50x ऑप्टिकल जूम तक की शूटिंग कर सकते है। अपने इन्हीं फीचर्स के बदौलत यह शूटिंग और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए आइडियल साबित होता है।


Latest News